माघ पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में लगाई आस्था की डुबकी
अजमेर, 24 फरवरी(हि.स)। तीर्थ नगरी पुष्कर में शनिवार को माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में आस्था की डुबकी लगाकर जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन किए।
माघ पूर्णिमा के स्नान का विशेष महत्व रहता है। इस दिन दूरदराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र सरोवर में आस्था की डुबकी लगाकर पूजा अर्चना कर दान पुण्य करते हैं तथा जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करते हैं। शनिवार को अल सुबह से ही श्रद्धालुओं की पवित्र सरोवर के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली और देर शाम तक श्रद्धालुओं का स्नान का क्रम चलता रहा। बाजारों में घाटों में मंदिरों में सभी जगह श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिल रही है। इस अवसर पर पुष्कर के दुकानदारों, विभिन्न संस्थानों और भामाशाह के द्वारा जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए पानी के कैंपर लगाए गए तो वहीं दुकानदारों और विभिन्न संगठनों द्वारा मिल्क रोज शर्बत की भी व्यवस्था की गई ।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।