धार्मिक भावनाएं भड़काने वालों जल्द हो गिरफ्तारी- देवनानी

WhatsApp Channel Join Now
धार्मिक भावनाएं भड़काने वालों जल्द हो गिरफ्तारी- देवनानी


अजमेर, 27 अक्टूबर(हि.स)। अजमेर उत्तर से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने खानपुरा स्थित बालाजी मंदिर में रखी प्रतिमाओं पर अज्ञात समाज कंटकों की ओर से काला रंग लगाए जाने की घटना पर गहरी नाराजगी जाहिर की और घटना के दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

देवनानी ने कहा कि चुनाव के मध्य नजर असामाजिक तत्वों की ओर से की गई इस घटना से हिंदू समाज में गहरा रोष है और यह घटना सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की एक कोशिश भी है। देवनानी ने कहा की आरोपितों ने सिर्फ हनुमान जी की मूर्ति के मुंह पर ही नहीं बल्कि संपूर्ण मूर्ति व पास में रखी भगवानों की मूर्ति पर भी काला रंग लगाकर धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिश की है। उन्होंने कहा की यह मंदिर किसी दूर दराज के इलाके में नहीं बल्कि ऐसी जगह पर स्थित है जहां पर आबादी क्षेत्र है। देवनानी ने कहा कि हिंदू देवी देवताओं के साथ हुए अपमान की इस घटना को समाज स्वीकार नहीं करेगा और अगर जल्द इस मामले के दोषियों को नहीं पकड़ा जाता है तो पुरजोर तरीके से विरोध दर्ज करवाया जायेगा। देवनानी ने कहा की इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। देवनानी ने कहा कि इससे पहले भी क्षेत्र में हिंदू देवी देवताओं की प्रतिमाओं के साथ इस तरह की छेड़छाड़ की गई थी। साथ ही देवनानी ने हिंदू देवी देवताओं के धार्मिक स्थलों की पर्याप्त सुरक्षा की भी मांग की है।घटना को लेकर हिन्दुवादी कार्यकर्ताओं ने रोष दर्शाते हुए रामगंज थाना पुलिस को ज्ञापन भी सौंपा।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story