इस बार श्रावण मास का शुभारंभ और समापन दोनों ही सोमवार से

WhatsApp Channel Join Now
इस बार श्रावण मास का शुभारंभ और समापन दोनों ही सोमवार से


जयपुर, 21 जुलाई (हि.स.)। इस बार सावन का महीना 22 जुलाई से 19 अगस्त तक रहेगा। वही सावन के महीने की शुरुआत और समापन सोमवार से हो रहा है। इसे शुभ संयोग माना जा रहा है। इस सावन में 5 सोमवार होंगे।

पंडित शैलेश शास्त्री (ज्योतिषाचार्य) ने बताया कि श्रावण मास का शुभारंभ 'कुमार योग' और 'सर्वार्थ सिद्धि योग' के साथ हो रहा है।

श्रावण मास और सोमवार भगवान शिव को परम प्रिय हैं। सावन मास में ही मां पार्वती ने पति रूप में भगवान शिव को प्राप्त करने के लिए जल में बैठकर तपस्या की थी। इस बार श्रावण मास का शुभारंभ और समापन दोनों ही सोमवार से हो रहा है। पूरे श्रावण मास में पांच सोमवार होना अत्यंत शुभ माना जाता है।

सावन के महीने में भगवान शिव जलाभिषेक और बिल्व पत्र चढ़ाने से जल्द प्रसन्न होते हैं। भक्तों की सारी मनोकामना पूर्ण करते हैं। विवाहित महिलाओं को अखंड सौभाग्य तथा विवाह योग्य युवक और युवतियों को श्रेष्ठ जीवनसाथी भी प्रदान करते हैं।

पंडित शैलेश शास्त्री (ज्योतिषाचार्य) ने बताया कि सावन के महीने की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है। यह सोमवार का दिन है। वही दूसरा सोमवार 29 जुलाई , तीसरा सोमवार 5 अगस्त, चौथा सोमवार 12 अगस्त और फिर सावन महीने का आखिरी सोमवार 19 अगस्त को होगा। इसी के साथ सावन के महीने का समापन होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश सैनी / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story