लक्ष्मी पूजा के लिए इस बार छह मुहूर्त : घर ,ऑफिस, दुकान के लिए विशेष मुहूर्त
जयपुर, 11 नवंबर (हि.स.)। दीपावली के पावन पर्व पर इस बार लक्ष्मी पूजन के लिए 6 मुहूर्त खास रहेंगे। घर ,दुकान,ऑफिस और कारखाने में अपने समय अनुसार खास मुहूर्त में पूजा कर सकते है। इस बार दीपावली पर माता लक्ष्मी अपने साथ कई शुभ योग लेकर आ रही है। जिसमें लक्ष्मी पूजन से लेकर नए कार्य की शुरूआत के लिए ये योग काफी शुभ फल देने वाला है। इनमें पांच राजयोग और तीन शुभ योग बन रहे है। घर, दुकान, दफ्तर और कारखाने के पूजन के लिए शुभ मुहूर्त दोपहर एक बजकर पंद्रह मिनट से दो बजकर बत्तीस मिनट तक रहेगा।
समृद्धिदायक अष्टमहायोग में लक्ष्मी पूजन
दीपावली पर गजकेसरी, हर्ष, उभयचरी, काहल और दुर्धरा नाम के पांच राजयोग बन रहे है। ये पांचों राजयोग शुक्र,बुध ,चंद्रमा और गुरू की स्थिति से बनेंगे। लक्ष्मी पूजा के समय ऐसा संयोग सदियों में बन रहा है।
व्यापारियों के लिए काफी शुभ योग
दीपावली पर बन रहा शुभ योग उद्योगपति और व्यापारियों के लिए काफी शुभ माना जा रहा है। धनतेरस पर बन रहीं ग्रह-स्थिति समृद्धि देने वाला है। इस शुभ योग में दूरसंचार ,शेयर मार्केट, सर्राफा, कपड़ा,तेल,और लोहे से जुड़े कारोबार करने वालों के लिए फायदेमंद रहेगा। चंद्रमा और बुध ,राहु-शनि के नक्षत्र में रहेंगा। इसलिए उद्योग और टेली -कम्युनिकेशन फील्ड वालों के लिए बड़े बदलाव वाला समय रहेगा। इस फील्ड वालों को उम्मीद से ज्यादा मिलने के योग बनेंगे।
लक्ष्मी पूजन के लिए 6 सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त
दीप उत्सव वाले दिन लक्ष्मी पूजन के लिए इस बार छह सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त है जो शाम पांच बजकर चालीस मिनट से शुरू होकर रात आठ बजकर सोलह मिनट तक रहेगा। इसी के साथ घर में पूजा के लिए शाम पांच बजकर इकतालीस मिनट से लेकर आठ बजकर सत्तावन मिनट तक रहेगा। दुकान,ऑफिस,कारखाने के लिए दोपहर एक बजकर पंद्रह मिनट से लेकर दो बजकर अट्ठावन मिनट तक व शाम पांच बजकर इकतालीस मिनट से लेकर रात आठ बजकर सत्तावन मिनट तक लक्ष्मी पूजन किया जा सकता है। प्रतियोगी परीक्षा देने वालों के लिए रात नौ बजे से लेकर दस बजकर चौतीस मिनट का मुहूर्त सर्वश्रेष्ठ रहेगा। इसी के साथ सन्यासियों और साधकों के लिए लक्ष्मी पूजन का समय रात बारह बजकर उन्नीस मिनट से लेकर रात दो बजकर बत्तीस मिनट तक रहेगा।
इन सामग्री के साथ करें लक्ष्मी पूजन
लक्ष्मी जी का प्रसन्न करने के लिए पूजन सामग्री में चंदन, अक्षत, जल, अगरबत्ती, गुलाल, कुमकुम, कलवा, जनेऊ, इत्र, नारियल, मौसमी, सिंघाडे़, खील पताशे, मिठाई अबीर, पान शामिल करें। इन वस्तुओं के साथ लक्ष्मी पूजन करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।