इस बार का बजट होगा यादगार: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

इस बार का बजट होगा यादगार: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी
WhatsApp Channel Join Now
इस बार का बजट होगा यादगार: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी


जोधपुर, 27 जनवरी (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि इस बार का बजट बहुत अच्छा आएगा और वह यादगार होगा। हम सभी मंत्री मिल कर अच्छा बजट पेश करेंगे। यह बात उन्होंने यहां सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कही। वे आज यहां जोधपुर की एक दिवसीय यात्रा पर रही। उन्हें सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि उन्होंने तीनों विभाग की रिव्यू बैठक ली है। जोधपुर जिले में क्या कार्य हो रहा है उसकी जानकारी ली। फ्रांस के राष्ट्रपति के जयपुर दौरे पर बात करते हुए कहा कि यह राजस्थान के लिए बहुत अच्छा अवसर था। इससे राजस्थान का पर्यटन भी बढ़ेगा। राजस्थान में डिफेंस व अन्य क्षेत्रों को भी मजबूती मिलेगी। यह राजस्थान के लिए बहुत अच्छा संकेत है। नए पर्यटन स्थल को लेकर दिया कुमारी ने कहा कि सांभर का दौरा किया था वहां अच्छी संभावनाएं है। वहां नए पर्यटन स्थल को डवलप किया जा सकता है।

इससे पहले उप मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में सार्वजनिक निर्माण विभाग, जोधपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम आदि के अधिकारियों से शहर के विभिन्न विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान नगरीय विकास से संबंधित प्रोजेक्ट्स एवं विकास कार्यों की जानकारी लेकर उन्होंने संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिएवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हस्तशिल्प उत्सव का किया अवलोकन

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी सर्किट हाउस से रावण का चबूतरा मैदान पहुंची और वहां चल रहे पश्चिमी उद्योग हस्तशिल्प उत्सव का अवलोकन किया। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मेले स्थल में लगी स्टॉल्स, विश्वकर्मा योजना पेवेलियन सहित केंद्रीय पंडाल का अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन करते हुए मॉडल्स, उत्पादों आदि की जानकारी ली। इस दौरान उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल, कौशल, नियोजन, उद्यमिता एवं नीति निर्धारण विभाग के राज्य मंत्री केके विश्नोई भी उनके साथ रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story