थरूर ने जयपुर डायलॉग्स हैंडल को लेकर जयपुर से सुनील शर्मा को उम्मीदवार बनाने पर जताई नाराजगी
जयपुर, 24 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस की ओर से सुनील शर्मा को जयपुर शहर से प्रत्याशी बनाए जाने पर अब सवाल उठ रहे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से उम्मीदवार शशि थरूर ने जयपुर डायलॉग्स हैंडल को लेकर सुनील शर्मा पर निशाना साधते हुए उनको टिकट देने पर नाराजगी जताई है।
राजस्थान में कांग्रेस ने प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों में से 17 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने नागौर और सीकर सीट को गठबंधन के तहत छोड़ा है। सुनील शर्मा का कथित तौर पर 'जयपुर डायलॉग्स' यूट्यूब चैनल से संबंध बताया जा रहा है। आरोप है कि वे इस चैनल के निदेशक हैं, इसका कॉन्टेंट माइनॉरिटी और विपक्षी दलों के खिलाफ नफरती है। सोशल मीडिया पर कई ऐसे पुराने पोस्ट साझा किए जा रहे हैं, जिसमें जयपुर डायलॉग्स के एक्स हैंडल और यूट्यूब पर विवादस्पद बातें लिखी गई हैं। यहां तक कि कांग्रेस पार्टी की आलोचना से जुड़े बयान भी साझा किए गए हैं।
जयपुर शहर से कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा ने इसे लेकर सफाई देते हुए कहा कि मेरा 'जयपुर डायलॉग्स' यू ट्यूब चैनल के प्रबंधन से कभी भी कोई वास्ता नहीं रहा। उन्होंने कहा कि मैं सभी न्यूज चैनल्स और यूट्यूब चैनल्स पर अक्सर कांग्रेस दर्शन अनुसार समावेशी भारत निर्माण पर पैनलिस्ट के तौर पर आमंत्रित किया जाता हूं। इसी क्रम में जयपुर डायलॉग यूट्यूब चैनल ने कुछ सामाजिक मुद्दों पर मुझे विभिन्न प्रश्नों पर कांग्रेस के विजन के अनुसार बोलने को बुलाया था और वहां भी मैंने यथा योग्य भारत की उद्दात परंपरा की पैरोकारी और सदैव धार्मिक संकीर्णता का डटकर विरोध किया है। जयपुर डायलॉग फोरम (इसका यूट्यूब के स्वामित्व से कोई लेना-देना नहीं है) की डायरेक्टरशिप के बारे में कतिपय लोग अपने निहित स्वार्थ के चलते अफवाह उड़ा रहे है जिससे मैं काफी समय पहले अलग हो चुका हूं।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।