सावन का तीसरे सोमवार पर अलवर के शिव मंदिरों में कतार

WhatsApp Channel Join Now
सावन का तीसरे सोमवार पर अलवर के शिव मंदिरों में कतार


सावन का तीसरे सोमवार पर अलवर के शिव मंदिरों में कतार


अलवर , 5 अगस्त (हि.स.)। सावन का आज तीसरा सोमवार हैं। शहर में सुबह से ही रिमझिम बारिश लगातार हो रही हैं लेकिन बारिश भी भक्तों को मंदिर जाने से नहीं रोक पाई। सुबह से ही भक्त भगवान शिव की पूजा करने मंदिर पहुंचे। लाइन में लगकर अपना नंबर आने पर पूजा अर्चना की। शहर के प्रसिद्ध त्रिपोलिया मंदिर में तो सुबह 4 बजे ही श्रद्धालु पहुंचने लगे। धीरे धीरे मंदिर में श्रद्धालुओं की लम्बी लाइन लग गई। सावन के हर सोमवार को त्रिपोलिया मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में विशेष सजावट होती हैं। जिसके देखने ओर दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में भक्त मंदिर आते हैं।

त्रिपोलिया मंदिर के महंत जितेंद्र खेडापति ने बताया कि प्रतिवर्ष होने वाले तीज महोत्सव का कार्यक्रम 6 अगस्त को भार्गव आश्रम दिल्ली दरवाजा बाहर 1 से 4 बजे तक किया जाएगा। समिति की ओर से महिला मंडल द्वारा शाम 6 बजे मां पार्वती को सुहाग पिटारी व लहरिया अर्पित किया जाएगा। 7 अगस्त को दोपहर 12 से 3 बजे तक सुहाग पिटारी का वितरण किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story