दिसंबर के पहले सप्ताह राजस्थान में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, बारिश की भी संभावना

दिसंबर के पहले सप्ताह राजस्थान में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, बारिश की भी संभावना
WhatsApp Channel Join Now
दिसंबर के पहले सप्ताह राजस्थान में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, बारिश की भी संभावना


जयपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। पहाड़ों से होकर मैदानों तक पहुंच रही सर्द हवा के कारण प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर सर्द होने लगा है। बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में रात के तापमान में दो तीन डिग्री तक गिरावट हुई। हालांकि अब भी कई जिलों में दिन और रात में पारा स्थिर रहा है लेकिन हवा में प्रदुषित हवा से छाई स्मॉग ने दिन में धूप की तपिश कम दी है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकांश जिलों में अगले 24 घंटे में दिन और रात में तापमान सामान्य या उससे अधिक रहने की संभावना है।

मौसम विज्ञानियों का आकलन है कि दिसंबर के शुरुआती सप्ताह में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है। इस दौरान कई शहरों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे जा सकता है। इसके पीछे कारण 27 नवंबर को आने वाला एक पश्चिमी विक्षोभ है। इसके असर से पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल में अच्छी बर्फबारी होने की संभावना है। इस सिस्टम का असर राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में भी देखने को मिल सकता है। इसके कारण बादल छाने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। राजस्थान में आज मौसम ठंडा है। कुछ शहरों के तापमान में गिरावट हुई है। शेखावाटी के सीकर, फतेहपुर में एक बार फिर तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में भी तापमान आज एक डिग्री सेल्सियस गिरकर 7 पर आ गया। जयपुर में कल देर शाम हवा चलने से सर्दी और बढ़ गई।

पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर में आज सुबह आसमान में हल्के बादल और धुंध रही। एक पश्चिमी विक्षोभ अभी अफगानिस्तान के ऊपर सक्रिय है। उसके प्रभाव से पाकिस्तान, राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादल आ गए हैं। हालांकि इस सिस्टम की तीव्रता कम होने के कारण इससे बारिश होने की संभावना बहुत कम है। जैसलमेर में आज न्यूनतम तापमान 15.4 और बीकानेर 14.5 डिग्री सेल्सियस रहा। जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर समेत कई शहरों में बीती रात हल्की स्पीड से सर्द हवाएं भी चलनी शुरू हो गई। इससे सुबह-शाम यहां ठिठुरन बढ़ गई। जयपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। आज शहर में मौसम साफ है, लेकिन हल्की धुंध के कारण धूप कमजोर है।

बीती रात शेखावाटी अंचल में तेज हवाएं चलने पर पारे में फिर से गिरावट दर्ज हुई। सीकर जिले में पारा दो डिग्री गिरा। 9.5 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे सर्द रहा। फतेहपुर कस्बे में बीती रात पारा 9.7 डिग्री सेल्सियस रहा। पिलानी 11.1, चूरू 11.2 और संगरिया में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि सिरोही में न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी में बीते 24 घंटे में दिन और रात में पारा स्थिर रहने के बावजूद मौसम का मिजाज सर्द रहा। बीती रात शहर का न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री रहा। हवा में नमी बढ़ने पर सुबह शाम में सर्द मौसम का अहसास शहरवासियों को हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story