जाम से राहत देने के लिए जयपुर-आगरा बाइपास पर बनेंगे तीन फ्लाइओवर

WhatsApp Channel Join Now
जाम से राहत देने के लिए जयपुर-आगरा बाइपास पर बनेंगे तीन फ्लाइओवर


जयपुर, 10 जून (हि.स.)। जयपुर-आगरा बाइपास पर आमजन को जाम से बचाने के लिए तीन नए फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। इसके लिए एनएचएआई ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके अलावा बगराना में रिंग रोड से पहले 52 फीट हनुमानजी मंदिर के सामने बने कट को भी जल्द बंद किया जाएगा। पिछले दिनों कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई रोड सेफ्टी कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

बैठक में मौजूद एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय ने बताया कि कानोता, बस्सी टी पॉइंट और बांसखो फाटक के पास मुख्य हाईवे पर बने कट पर ट्रैफिक जाम के साथ एक्सीडेंट होते रहते हैं। इस कारण इन पॉइंट्स को ब्लैक स्पॉट की श्रेणी में मानकर यहां फ्लाइओवर बनाए जाएंगे। इससे हाईवे से गुजरने वाले ट्रैफिक को सुगम हो और कट पर एक्सीडेंट की संभावनाओं को कम किया जा सकेगा। इन तीनों ही पॉइंट्स पर फ्लाइओवर बनाने के लिए बिड जारी कर दी है, जिसे इसी महीने खोला जाएगा। उसके बाद आगे की कार्रवाई कर फाइनल करके काम शुरू करवाया जाएगा। इन तीनों फ्लाइओवर को बनाने में करीब 95 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है।

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने 52 फीट हनुमानजी मंदिर के सामने बने कट को भी बंद करने की जरूरत बताया है। इसके लिए उन्होंने स्थानीय पुलिस से सहयोग मिलने और प्रशासन की अनुमति मांगी है। इस कट पर लोकल ट्रैफिक सबसे ज्यादा डायवर्ट होता है, जिसके कारण यहां हमेशा यातायात जाम की समस्या रहती है। वहीं, कई बार छोटे-मोटे एक्सीडेंट भी होते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

Share this story