मतदान केन्द्रों वाली स्कूलों में 24 को रहेगा स्थानीय अवकाश
Nov 21, 2023, 15:27 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
बीकानेर, 21 नवंबर (हि.स.)। विधानसभा आम चुनाव 2023 के मध्य नजर जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने जिले के ऐसे विद्यालय जहां मतदान केंद्र स्थापित है, उन विद्यालयों में 24 नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि मतदान दिवस 25 नवम्बर (शनिवार) को जिले के समस्त कार्मिकों के लिये सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है। इसी क्रम में मतदान दिवस 25 नवम्बर को समस्त विद्यालयों में सार्वजनिक अवकाश तथा जहां पर मतदान केन्द्र स्थापित है, उन विद्यालयों में 24 नवम्बर (शुक्रवार) को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

