बीकानेर शहरी क्षेत्र में होगा सघन पौधारोपण, चलेगा 'हरयाळो बीकाणो' अभियान

बीकानेर शहरी क्षेत्र में होगा सघन पौधारोपण, चलेगा 'हरयाळो बीकाणो' अभियान
WhatsApp Channel Join Now
बीकानेर शहरी क्षेत्र में होगा सघन पौधारोपण, चलेगा 'हरयाळो बीकाणो' अभियान


बीकानेर, 1 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने सोमवार को धरणीधर मैदान में ग्यारह लोगों के साथ पौधारोपण करते हुए ‘हरयाळो बीकाणो’ अभियान की शुरूआत की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम भीषण गर्मी के दौर से गुजर रहे हैं। पशुओं और पक्षियों के साथ असहाय और वृद्ध लोगों के लिए यह चुनौतीपूर्ण समय है। इससे बचने के लिए पौधारोण ही एकमात्र उपाय है। इसके मद्देनजर शहर को हरा-भरा बनाने का संकल्प प्रत्येक व्यक्ति को लेना होगा।

विधायक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस दिशा में पहल करते हुए प्रत्येक व्यक्ति से अपनी मां के नाम पौधा लगाने का आह्वान किया है। इसके मद्देनजर शहरवासी आगे आएं और पौधे लगाने के साथ इनकी देखभाल करें। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर उन्होंने अपनी दिवंगत मां की स्मृति में पौधारोपण किया। इसकी नियमित रूप से देखभाल की जाएगी।

शहरवासियों को लिखा पत्र, अभियान में निभाएं भागीदारी

विधायक व्यास ने शहरवासियों को पत्र लिखते हुए इस अभियान में भागीदारी का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी मां के नाम पौधा लगाएं। शहर की बगीचियों, मंदिरों, कुओं, तालाबों, बावड़ियों, सार्वजनिक स्थानों और सरकारी कार्यालयों में अधिक से अधिक पौधारोपण हो। घरों में गमलों में लगने वाले पौधों भी लगाए जाएं। यह हरे-भरे बीकानेर की संकल्पना को साकार करेगा। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में आगामी दिनों में 'हरयाळो बीकाणो' अभियान चलाया जाएगा, इसके तहत अलग-अलग स्थानों पर सघन पौधारोपण करवाया जाएगा। इसके लिए विधायक सेवा केन्द्र की ओर से भी पौधे निःशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे और सरकारी विभागों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद भी इसमें ली जाएगी।

इस दौरान पार्षद किशोर आचार्य, कैलाश भार्गव, टीम धरणीधर के दुर्गाशंकर आचार्य, जगमोहन आचार्य, महेन्द्र पुरोहित, अनिल पुरोहित, सुधीर आचार्य, वल्लभ आचार्य, अमित व्यास और कुलदीप यादव ने भी मां के नाम पौधा लगाया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story