देवनारायण जयंती पर अवकाश : शिक्षा विभाग ने दिए आदेश, सरकारी और निजी स्कूल में 16 को रहेगी छुट्टी

देवनारायण जयंती पर अवकाश : शिक्षा विभाग ने दिए आदेश, सरकारी और निजी स्कूल में 16 को रहेगी छुट्टी
WhatsApp Channel Join Now
देवनारायण जयंती पर अवकाश : शिक्षा विभाग ने दिए आदेश, सरकारी और निजी स्कूल में 16 को रहेगी छुट्टी


जयपुर, 13 फ़रवरी (हि.स.)। राजस्थान के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल्स में देवनारायण जयंती पर 16 फरवरी को अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने मंगलवार दोपहर एक आदेश जारी किया है।

शिक्षा विभाग के वार्षिक कलेंडर में अवकाश की सूचना नहीं थी। ऐसे में शिविरा पंचांग में ही संशोधन करते हुए देवनारायण जयंती पर राज्यभर के सरकारी व प्राइवेट स्कूल में अवकाश की घोषणा की गई है। इसी संबंध में राज्य सरकार ने भी अवकाश की घोषणा पूर्व में कर रखी है। शिविरा पंचांग में इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं होने के कारण आदेश जारी करते हुए शिक्षा विभाग ने अवकाश की घोषणा की है। ऐसे में अब शुक्रवार को स्कूल में छुट्टी रहेगी और इसके बाद शनिवार को स्कूल है और रविवार को फिर सार्वजनिक अवकाश है। पिछले साल भी सरकार ने देवनारायण जयंती पर अवकाश की घोषणा की थी। निदेशक ने इस आदेश के संबंध में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर, एसआईईआरटी उदयपुर के साथ ही प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक को भी अवगत कराया है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story