बीकानेर स्थापना दिवस पर रहेगा स्थानीय अवकाश
बीकानेर, 4 मई (हि.स.)। बीकानेर स्थापना दिवस (आखा तीज) के अवसर पर गुरुवार नौ मई को स्थानीय अवकाश रहेगा। हालांकि स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शहर में दो दिनों तक आखाबीज व आखातीज पर पतंगबाजी होती है। लेकिन स्थानीय अवकाश एक दिन का ही रहेगा लेकिन दूसरे दिन आखातीज पर भी छुट्टी का ही माहौल रहेगा।
जिला कलेक्टर ने गत वर्ष 8 दिसंबर को आदेश जारी कर वर्ष 2024 के लिए दो स्थानीय अवकाश घोषित किए। आदेश अनुसार अक्षय द्वितीया (बीकानेर स्थापना दिवस) एवं पूनरासर हनुमान मेले के अवसर पर स्थानीय अवकाश रहेगा। आदेशानुसार 9 मई 2024 गुरुवार को अक्षय द्वितीया (बीकानेर स्थापना दिवस) एवं 10 सितंबर 2024 मंगलवार को पूनरासर हनुमान मेले के अवसर पर जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।