सात साल से टंकी में नहीं हुई पानी की सप्लाई

सात साल से टंकी में नहीं हुई पानी की सप्लाई
WhatsApp Channel Join Now
सात साल से टंकी में नहीं हुई पानी की सप्लाई


जोधपुर, 09 मई (हि.स.)। जिले के लूणी विधानसभा क्षेत्र के उत्तेसर गांव में पानी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को धरना-प्रदर्शन किया। पानी की मांग को लेकर ग्रामीण गांव में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गए। इनमें कई महिलाएं भी शामिल थी। सभी ने पानी की सप्लाई सुचारु करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

उत्तेसर पंचायत के सरपंच श्रवण कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत के क्षेत्राधिकार में तीन गांव आते हैं। यहां पेयजल की विकट समस्या है। उत्तेसर गांव में पानी के लिए जलाशय बना हुआ है लेकिन यहां पर सात साल से पेयजल नहीं भरा गया है। इसके चलते गर्मियों के समय पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। गांव में पानी की लाइन भी बिछी हुई है लेकिन वहां भी पर्याप्त सप्लाई नहीं की जा रही है। करीब पांच हजार घरों की आबादी वाले इस गांव में रहने वाले लोगों को पानी को लेकर परेशान होना पड़ रहा है। सरकारी स्तर पर पांच हजार की आबादी पर महज एक ही टैंकर भेजा जा रहा है। तीनों गांव में सिर्फ एक टैंकर भेजा जा रहा है जो अपर्याप्त है। गांव में पानी की टंकी बने हुए सात साल हो गए लेकिन अभी तक उसमें पानी नहीं भरा गया है। गर्मियों के इस मौसम में यहां रहने वाले लोगों के साथ ही पशु पक्षी भी परेशान हो रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story