मंदिर की जमीन पर पानी की टंकी बनाने के विरोध में विधायक के साथ धक्का-मुक्की

WhatsApp Channel Join Now
मंदिर की जमीन पर पानी की टंकी बनाने के विरोध में विधायक के साथ धक्का-मुक्की


बीकानेर, 23 अगस्त (हि.स.)। बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास को शुक्रवार को अपने ही निर्वाचन क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ा। व्यास एक मंदिर परिसर में बन रही पानी की टंकी का शिलान्यास करने गए थे लेकिन वहां लोगों ने विधायक के साथ धक्का-मुक्की की। पहले एक दो युवकों ने धक्का-मुक्की की। बाद में महिलाओं ने भी रोकने की कोशिश की। हालांकि व्यास ने विरोध के बाद भी पानी की टंकी का शिलान्यास किया।

गोपेश्वर बस्ती क्षेत्र स्थित मंदिर परिसर में पानी की टंकी बनाई जा रही है। इसके शिलान्यास के लिए व्यास पहुंचे थे। यहां पुजारी परिवार ने कहा- ये जमीन सरकारी नहीं है और बिना अनुमति के टंकी बनाई जा रही है। व्यास जैसे ही शिलान्यास के लिए अपनी गाड़ी से उतरकर आए। वैसे ही कुछ लोग आगे आ गए। उन्होंने बताया कि टंकी का शिलान्यास गलत हो रहा है। उन्हें ये काम नहीं करना चाहिए। महिलाएं बीच में बोलने लगी तो विधायक ने कहा कि आम जनता के लिए टंकी बन रही है। व्यास आगे बढ़ने लगे तो एक युवक ने उन्हें रोकने की कोशिश की।

व्यास ने उसका हाथ हटाकर आगे बढ़ने का प्रयास किया तो फिर रोकने का प्रयास हुआ। इसके बाद व्यास आगे निकल गए। यहां फिर कुछ महिलाओं ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस विरोध को देखते हुए व्यास समर्थक भी आगे आ गए। जैसे तैसे ये कार्यक्रम किया गया। मौके पर विधायक व्यास के विरोध में नारेबाजी का सिलसिला शुरू हो गया। न सिर्फ युवकों ने बल्कि बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी जेठानन्द व्यास के खिलाफ नारेबाजी की। जिसकी परवाह किए बिना व्यास ने कार्यक्रम को पूरा किया। इस दौरान महिलाओं और युवकों ने व्यास पर एक तरफा सोचने का आरोप लगाया। नगर निगम मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने इस जमीन को निगम का बताते हुए निर्माण के लिए स्वीकृति दी थी। मेयर का कहना है कि टंकी के निर्माण से आखिरी छोर तक बैठे व्यक्ति को इसका लाभ मिलेगा। शहरी क्षेत्र में टंकी निर्माण से वार्ड संख्या 26, 46 और 47 के निवासियों को पानी मिल सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story