राजस्थान के हाड़ौती अंचल में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हो सकता है मौसम में बदलाव
जयपुर, 25 मार्च (हि.स.)। राजस्थान में एक अन्य कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हाड़ौती अंचल में मंगलवार को मौसम में बदलाव आ सकता है। इसके असर से बादल छाए रहेंगे। यहां सोमवार को सुबह भी बादल छाए रहे। उसके बाद तेज धूप खिली। इससे गर्मी का असर रहा। गर्मी के बावजूद होली के उल्लास में लोग डूबे रहे। शाम ढलने के बाद भी बादलों की वजह से गर्मी का असर रहा।
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में एक और कमजोर विक्षोभ के प्रभाव से 26 मार्च को पुन: बादल छाएंगे। हालांकि हाड़ौती में मौसम शुष्क रहेगा और तेज गर्मी का असर रहेगा। उसके बाद 29 व 30 मार्च को भी एक अन्य कमजोर विक्षोभ का आंशिक प्रभाव होने की संभावना है। होली और धुलंडी पर कोटा व हाड़ौती में मौसम का मिजाज बदला रहा। धूप में तल्खी नजर आई। कोटा में तापमान में अचानक उछाल आ गया है। तेज धूप और गर्मी ने लोगों को परेशान किया। गर्मी और धूप तेज होने से गेहूं की फसल भी पक गई है। कटाई का काम तेज हो गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।