सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान की थीम -म्हारी जिम्मेदारी
जयपुर, 8 अगस्त (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर की टीम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 ‘‘सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ’’ अभियान के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता का कार्यक्रम विद्याधर नगर जोन के वार्ड नंबर 6 के माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. सौम्या गुर्जर द्वारा किया गया। इस दौरान ओम थानवी (उपायुक्त, विद्याधर नगर जोन, नगर निगम ग्रेटर) दिनेश कांवट (पार्षद, वार्ड 26 नगर निगम ग्रेटर), समाज के अन्य गणमान्य पदाधिकारी और विद्यालय प्राचार्या डॉ. सुनीता वशिष्ठ मौजूद रहे। कार्यक्रम में बच्चों को स्वच्छता का महत्व समझाया गया तथा सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसानों को भी समझाया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थी द्वारा स्वच्छता को अपनाने के प्रति जागरूकता लाने के लिए नुक्कड़ नाटक किया, विद्यार्थियों ने पोस्टर पर स्लोग्न लिखे एवं स्वच्छता पर अपने विचार भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान को सफल बनाने के लिए कक्षा एक की सभी छात्राओं की माताओं को आमंत्रित किया गया
कार्यक्रम में महापौर ने बताया की स्वच्छता की जिम्मेदारी निगम के साथ साथ प्रत्येक नागरिक की हैं, उन्होंने कहा की सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना चाहिए एवं हमें उसका बहिष्कार करना हैं ओर हमें जयपुर को स्वच्छता में नंबर 01 लाना हैं। विद्यालय के लगभग 4000 छात्रों को ’एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम के तहत पौधे वितरित किए गए। कार्यक्रम में बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।