40 साल पहले बने राजस्थान केनाल प्रोजेक्ट कॉलोनी के गोदाम पूरी तरह से जर्जर, हादसे का खतरा
जैसलमेर, 21 मई (हि.स.)। जिले के रामदेवरा कस्बे में करीब 40 साल पहले बने आरसीपी कॉलोनी के गोदाम अब पूरी तरह से जर्जर हो चुके है। हादसे का खतरा बना हुआ रहता है।
जानकारी के अनुसार कस्बे में वीरमदेवरा रोड़ पर बनी आरसीपी कॉलोनी के गोदाम इंदिरा गांधी नहर परियोजना के समय सीमेंट और अन्य निर्माण सामग्री रखने के लिए बनाए गए थे। इस कॉलोनी के गोदाम से सीमेंट और अन्य सामान का ट्रांसपोर्ट होता था। इस कॉलोनी के गोदाम रामदेवरा रेलवे स्टेशन से महज एक किलोमीटर दूर और रेलवे ट्रैक के नजदीक बने हुए है। लेकिन समय निकलने के बाद और अनुपयोगिता के चलते अब इस कॉलोनी के गोदाम पूरी तरह से क्षतिग्रस्त अवस्था में है। जर्जर हालत में होने के कारण गोदाम की दीवारें अक्सर टूट कर गिर जाती है।
ग्रामीण हरीसिंह ने बताया कि गोदाम आरसीपी कॉलोनी के पास बने है। रोजाना वहां से गुजरना पड़ता है। नहरी विभाग को इस कॉलोनी की जर्जर हालत में अवगत कराया गया है, लेकिन समाधान नहीं हो रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रशेखर/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।