बारह वर्षीय बच्चे का धोरों में बॉलिंग से तीनों स्टंप उखाड़ने का वीडियो हो रहा वायरल

बारह वर्षीय बच्चे का धोरों में बॉलिंग से तीनों स्टंप उखाड़ने का वीडियो हो रहा वायरल
WhatsApp Channel Join Now
बारह वर्षीय बच्चे का धोरों में बॉलिंग से तीनों स्टंप उखाड़ने का वीडियो हो रहा वायरल


बाड़मेर, 29 अप्रैल (हि.स.)। बालोतरा जिले के पचपदरा रिछोली गांव के 12 वर्षीय अब्बास का एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह एक के बाद एक तीनों स्टंप बॉलिंग से उखाड़ रहा है।

इस वीडियो की सोशल मीडिया पर खूब प्रशंसा हो रही है। बायतु विधायक हरीश चौधरी, पूर्व विधायक अमीन खान, नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित रूमा देवी ने लिखा कि बायतु के होनहार बालक अब्बास का वीडियो देखिए, ऐसे होनहारों को अच्छा प्रशिक्षण मिलें तो प्रतिभाएं राज्य व देश का नाम जरूरी रोशन करेंगी। अब्बास का पसंदीदा क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह है।

अब्बास पुत्र सुमार खान 9वीं क्लास में पढ़ता है। अब्बास के पिता ड्राइविंग करते हैं। अब्बास बीते 3 सालों से गांव के धोरों में बच्चों के साथ खेलता था। इस दौरान खेलते हुए का वीडियो बना दिया। जिसे सोशल मीडिया पर 20 सेकेंड का वीडियो अपलोड कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अब्बास सटीक लाइन लेंथ से बॉलिंग करते नजर आ रहा है। एक के बाद एक तीनों स्टंप उखाड़ता नजर आ रहा है। खास बात यह है कि पिच किसी मैदान पर नहीं बल्कि रेत के धोरों में बनी हुई है।

सोशल मीडिया पर वायरल अब्बास के वीडियो को कुछ ही घंटे में हजारों की संख्या में लोगों ने देखा। साथ ही इसे जमकर शेयर भी किया जा रहा है। क्रिकेट के प्रति रुचि और इस शानदार प्रदर्शन को देखकर हर कोई अब्बास की प्रतिभा का कायल होता नजर आ रहा है। यही वजह है कि बाड़मेर की कई हस्तियों ने इस वीडियो को शेयर किया है।

अब्बास के भाई दाऊद खान के मुताबिक हम 11 भाई बहन है। पिता ड्राइवर है। अब्बास सबसे छोटा है। टीवी पर मैच देखते-देखते क्रिकेट का शौक लग गया। गांव के बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर अपलोड कर दिया। सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो गया।

बायतु विधायक हरीश चौधरी ने अब्बास के वीडियो को फेसबुक पेज पर पोट की। लिखा कि ये बच्चा आने वाल भविष्य का शानदार खिलाड़ी बन कर देश-प्रदेश और क्षेत्र का नाम रोशन करें। ये मेरी शुभकामनाएं है, दुआ करता हूं।अब्बास बेटा आप अपनी मेहनत जारी रखे। पूर्व विधायक अमीन खान ने लिखा कि ये बच्चा आने वाले भविष्य का शानदार खिलाड़ी बनकर देश प्रदेश और क्षेत्र का नाम रोशन करें ये मेरी शुभकामनाएं है।

हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रशेखर/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story