(अपडेट) कांग्रेस के विजयी प्रत्याशियों ने की डोटासरा से मुलाकात
जयपुर, 05 जून (हि.स.)। राजस्थान में लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद अब बधाइयों, शुभकामनाओं और मेल मिलाप का दौर शुरू हो गया है। जयपुर स्थित कांग्रेस के वॉर रूम में बुधवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से जीते हुए प्रत्याशियों ने मुलाकात की।
डोटासरा से मिलने वालों में भरतपुर लोकसभा सीट की प्रत्याशी संजना जाटव और टोंक-सवाईमाधोपुर से जीते हरीश मीणा भी शामिल रहे। दोनों को गुलदस्ता भेंट कर डोटासरा ने बधाई दी। धौलपुर करौली से जीते भजन लाल जाटव और श्रीगंगानगर से विजयी कुलदीप इंदौरा भी प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा से मिलने पहुंचे।
इसके अलावा आईएनडीआईए के घटक दल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी से प्रत्याशी और सीकर से लोकसभा चुनाव जीते अमराराम ने भी अध्यक्ष डोटासरा से मुलाकात कर बधाई दी। डोटसरा ने अमराराम का मुंह मीठा कराया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।