बरसात में रात के समय स्कूल का बरामदा गिरा
पाली, 28 जुलाई (हि.स.)। मारवाड़ जंक्शन तहसील के खारची गांव में शनिवार रात बारिश के दौरान महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल के पुराने भवन का बरामदा गिर गया। ग़नीमत रही कि हादसा रात के समय हुआ। उस समय परिसर में कोई मौजूद नहीं था।
मारवाड़ जंक्शन उपखंड मुख्यालय के एकमात्र अंग्रेजी स्कूल में शनिवार रात को बरसात के दौरान अचानक चार कक्षा कमरों के आगे बना बरामदा गिर गया। हादसे में भवन की दीवारों में भी दरारें आ गई। स्कूल का बरामदा गिरने की सूचना पर तहसीलदार कालूराम प्रजापत मौके पर पहुंचे और स्कूल टीचर से घटना की जानकारी ली। इस हादसे में स्कूल का फर्नीचर और अन्य सामग्री भी मलबे में दब गई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
मारवाड़ जंक्शन तहसीलदार कालूराम प्रजापत का कहना है कि बच्चे स्कूल के नए भवन में पढ़ते है। इस पुराने भवन को पहले ही क्लॉज कर रखा था। शनिवार रात को बरसात के दौरान इसका बरामदा गिर गया। इस जर्जर भवन के शेष भाग को गिराने की कार्रवाई उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।