दुकानों को सीज करने पर निगम का व्यापारियों ने किया जोरदार विरोध
जोधपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। शहर में बढ़ रहे आगजनी के हादसों को रोकने के लिए नगर निगम ने बिना फायर सिस्टम वाली दुकानों पर कार्रवाई शुरू की है। इसके तहत आज नगर निगम उत्तर की एक टीम दमकल विभाग के अधिकारियों के साथ नई सडक़ पर दुकानों की फायर एनओसी चेक करने पहुंची। कुछ दुकानों पर फायर एनओसी नहीं मिलने पर जब उन्हें सीज करने की कार्रवाई की तो दुकानदार इसके विरोध में उतर आए। उन्होंने निगम की इस कार्रवाई का विरोध जताया और अपनी दुकानें बंद कर धरना-प्रदर्शन करने लगे। वह जमीन पर लेट गए।
नगर निगम के कर्मचारियों का कहना है कि कुछ समय पहले दुकानदारों को फायर सिस्टम लगवाने और फायर एनओसी लेने बाबत नोटिस दिया गया लेकिन दुकानदारों ने नोटिस के बावजूद खानापूर्ति पूरी नहीं की। उसी को लेकर निगम जाब्ता आज यहां एनओसी चैक करने पहुंचा लेकिन उसे दुकानदारों के विरोध का सामना करना पड़ा। दुकानदारों ने बताया कि फायर सेफ़्टी उपकरण लगाने को लेकर कुछ समय पहले नगर निगम ने उन्हें नोटिस दिए थे जिसके लिए एक महीने का समय दिया गया था, लेकिन दुकानदारों का आरोप है कि एक महीना पूर्ण होने से पहले ही निगम वाले आ गए और दुकानें सीज करने लगे जिसका विरोध जताया गया है। विरोध के दौरान नई सडक़ पर दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए और हंगामा करने लगे। नई सडक़ व्यापारी संघ के अध्यक्ष नवीन सोनी ने भी मौके पर पहुंच कर विरोध किया। दुकान में टीम के आगे लेट गए और टीम को बाहर नहीं निकलने दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंची। बाद में दुकानदारों से समझाइश की गई।
नगर निगम उत्तर के आयुक्त अतुल प्रकाश का कहना है कि अग्निसुरक्षा मापदंडों की कड़ाई से पालना करवाई जा रही है। गुजरात में आग से भीषण हादसे के बाद राज्य सरकार से भी सख्ती के आदेश है। सभी दुकानों को तीन बार नोटिस दिया गया। अंतिम नोटिस जून में दिया गया। इस पर व्यापारियों ने कुछ दिन का समय मांगा वह भी दिया गया। इसके बावजूद सेफ्टी उपकरण नहीं लगाए जाने पर दुकानों को सीज के आदेश दिए गए।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।