तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी, बिजली विभाग में कार्यरत संविदा कर्मी की मौत
जयपुर, 18 अप्रैल (हि.स.)। सदर थाना इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार संविदाकर्मी की मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने कार को जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया है। मृतक बिजली विभाग में कार्यरत था।
पुलिस के अनुसार एक तेज रफ्तार कार ने गुलाब उद्यान बसंत मार्ग पर आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मुरादाबाद यूपी निवासी 40 वर्षीय नीरज कुमार घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मामले की जांच दुर्घटना थाना पश्चिम पुलिस कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।