विधायक की शिकायत पर स्पीकर ने लिया तुरन्त संज्ञान

विधायक की शिकायत पर स्पीकर ने लिया तुरन्त संज्ञान
WhatsApp Channel Join Now
विधायक की शिकायत पर स्पीकर ने लिया तुरन्त संज्ञान


जयपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोशल मीडिया पर फेक वीडियों एवं अफवाहों से छवि खराब करने के संबंध में बयाना से विधायक ऋतु बनावत द्वारा दी गई शिकायत पर तुरन्त संज्ञान लिया।

अध्यक्ष देवनानी ने शिकायत की जांच के लिए भरतपुर पुलिस महानिरिक्षक को दूरभाष पर निर्देश दिये। देवनानी ने शिकायत पर कार्रवाई कर उसके संबंध में विधिक रिपोर्ट 23 जनवरी तक आवश्यक रूप से उन्हें भेजने के भी निर्देश दिए।

देवनानी को दी गई शिकायत में विधायक ने बताया कि सोशल मीडिया पर फेक वीडियो अपलोड कर अफवाह फैलाकर आमजन को भ्रमित कर विधायक की छवि को धूमिल करने का गलत प्रयास किया जा रहा है। देवनानी द्वारा तत्काल लिए गए संज्ञान से विधायक बनावत को राहत मिली है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story