ग्रामीण जीवन को बेहतर बनाने में पत्रकारिता की भूमिका अहम: प्रो. सुधि

WhatsApp Channel Join Now
ग्रामीण जीवन को बेहतर बनाने में पत्रकारिता की भूमिका अहम: प्रो. सुधि


जयपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय (एचजेयू) में मंगलवार को ग्रामीण पत्रकारिता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जयपुर संभाग के 40 से अधिक ग्रामीण पत्रकारों ने शिरकत की। एचजेयू के खासा कोठी स्थित अकादमिक परिसर में आयोजित कार्यशाला में मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार और रूरल वॉइस के प्रधान संपादक हरवीर सिंह थे। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. (डॉ.) सुधि राजीव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुधि राजीव ने कहा कि ग्रामीण जीवन को बेहतर बनाने में पत्रकारिता की भूमिका अहम है। गांवों में ढांचागत सुविधाओं का विकास होना चाहिए, ताकि शहरों की तरफ पलायन कम हो और लोगों के जीवन स्तर में सुधार हो।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता हरवीर सिंह ने कहा कि सूचना के मामले में गांव पहले शहरों के मुकाबले पिछड़े थे, लेकिन सूचना तकनीक ने इस फासले को पाट दिया है। हालांकि, गांवों के मुद्दे मुख्य धारा की पत्रकारिता में अब भी कम स्थान पाते हैं। गांवों से होने वाली रिपोर्टिंग में अपराध और राजनीति की खबरें ही प्रमुख रूप से होती हैं, उनके पीछे के कारणों पर रिपोर्टिंग बहुत कम होती है। सही ग्रामीण पत्रकारिता वह है जिसमें सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों की कवरेज पर्याप्त हो। उन्होंने कहा कि पंचायती राज और कृषि क्षेत्र ग्रामीण पत्रकारिता के केंद्र में होने चाहिए।

कार्यशाला के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत पत्रकारों को डिजिटल मीडिया के दौर में कार्य करने के लिए आवश्यक कौशल की जानकारी दी गई और उनको मोबाइल पत्रकारिता (एमओजेओ) की अवधारणा और अभ्यास के बारे में बताया गया। खबर लिखने से पूर्व तथ्यों की की छानबीन और फेक न्यूज की पहचान करने के लिए जरूरी प्रशिक्षण भी कार्यशाला के दौरान दिया गया। कार्यक्रम में स्वागत संबोधन अकादमिक परिसर के समन्वयक डॉ. अनिल मिश्र ने और धन्यवाद ज्ञापन एडजंक्टन प्रो. संजय शर्मा ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर

Share this story