राजसी ठाठ-बाठ के साथ निकली बूढ़ी तीज माता की सवारी

WhatsApp Channel Join Now
राजसी ठाठ-बाठ के साथ निकली बूढ़ी तीज माता की सवारी


जयपुर, 20 अगस्त (हि.स.)। राजधानी जयपुर में धूमधाम के साथ रविवार बूढ़ी तीज की सवारी निकली। जयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्यों ने तीज माता की पूजा की और उसके बाद सवारी सिटी पैलेस की जनानी ड्योढ़ी से तालकटोरा के लिए राजसी ठाठ-बाठ के साथ रवाना हुई। इस दौरान तीज माता की सवारी निकलने से पहले कलाकार अलग-अलग प्रस्तुतियां दी।

बूढ़ी तीज माता की सवारी रविवार शाम को जनाना ड्योढी से शुरू होकर त्रिपोलिया गेट, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार होते हुए चौगान स्टेडियम से तालकटोरा पहुंची। तालकटोरा की पाल पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। सवारी को देखने आने वाले पर्यटकों के बैठने के लिए टूरिज्म डिपार्टमेंट की ओर से त्रिपोलिया गेट के सामने हिंदू होटल की दुकानों के ऊपर बैठने की व्यवस्था गई। तीज माता की सवारी के आगे प्रसिद्ध कालबेलिया, गैर नृत्य, बहरूपिया, मशक वादन, कठपुतली नृत्य, कच्छी घोड़ी और अलग-अलग बैंड ग्रुप व अनेक लोक कलाकारों प्रस्तुतियां दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

Share this story