मरीज की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत, परिजनों ने शव रखकर किया अस्पताल के बाहर प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
मरीज की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत, परिजनों ने शव रखकर किया अस्पताल के बाहर प्रदर्शन


जयपुर, 5 अक्टूबर (हि.स.)। करधनी थाना इलाके में एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मरीज की मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया। सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मरीजों को समझा-बुझाकर शांत किया।

पुलिस के अनुसार निवारू रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान एक मरीज की शनिवार को मौत हो गई। मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया और शव को अस्पताल के बाहर रखकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई और मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग की। प्रदर्शनकारी करीब दो घंटे तक अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story