देश की सबसे बड़ी इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी नरसी ग्रुप के मालिक मिले तीरंदाजी खिलाड़ियाें से

WhatsApp Channel Join Now
देश की सबसे बड़ी इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी नरसी ग्रुप के मालिक मिले तीरंदाजी खिलाड़ियाें से


बीकानेर, 29 जून (हि.स.)। एकलव्य तीरंदाजी अकादमी में आज का दिन बीकानेर के लिए खास रहा जब देश की सबसे बड़ी इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी नरसी गुर्प के मालिक और समाजसेवी नरसी कुलरिया अकादमी में पहुंचे। खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए उनके सपनों और उनके संघर्षों की कहानियां सुनकर कुलरिया भावुक हो उठे। उन्होंने कहा, “आज की युवा पीढ़ी खेलों के माध्यम से देश का नाम रोशन कर रही है, और एकलव्य अकादमी के ये खिलाड़ी निश्चित रूप से आने वाले समय में भारत की शान बनेंगे।”

कुलरिया ने खिलाड़ियों से उनके खेल और भविष्य की योजनाओं पर बातचीत की। उन्होंने तीरंदाजी के उपकरणों की जानकारी लेते हुए तीर चलाकर तीरंदाजी का भी अनुभव लिया। इस दौरान उनके साथ तीरंदाजी प्रशिक्षक अनिल जोशी ने खेल की बारीकियों को साझा किया।

कुलरिया ने कहा कि तीरंदाजी जैसे खेल युवाओं में आत्मविश्वास, धैर्य और लक्ष्य साधने की क्षमता विकसित करते हैं, जो उनके जीवन को संवारने में मददगार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे इस अकादमी के साथ हमेशा जुड़े रहेंगे और खिलाड़ियों के सपनों को पूरा करने में हर संभव सहयोग देने का प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर अकादमी के खिलाड़ी हर्षित स्वामी, मान्यता सुथार, जयंत धामू, युवराज कल्ला, चयन जोशी, राज व्यास, भंवरलाल व्यास, सुरेंद्र जोशी, शशांक शेखर जोशी इनके अलावा वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र जोशी मुक्ति संस्थान के अध्यक्ष हीरालाल हर्ष वरिष्ठ उद्घोषक रविंद्र हर्ष ज्योति रंगा गिरिराज जोशी सहित तीरंदाजी प्रेमी और अभिभावक उपस्थित रहे। कुलरिया ने अकादमी कार्यालय का भी अवलोकन किया और बीकानेर में खेलों के बढ़ते वातावरण की सराहना की।

एकलव्य तीरंदाजी अकादमी बीकानेर परिवार ने नरसी कुलरिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन और विश्वास खिलाड़ियों के मनोबल को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Share this story