गांव-गांव ढाणी-ढाणी तक पहुंचेगा देशभक्ति का संदेश
जयपुर, 9 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश में उत्सव का माहौल बने और प्रदेशवासियों में गर्व की भावना का संचार हो, इसके लिए 10 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान आयोजित किया जाएगा। अभियान के तहत जयपुर जिला परिषद 70 हजार ध्वज वितरण का लक्ष्य पूरा करेगी। जिला प्रमुख रमा देवी चोपड़ा ने आमजन से हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घर एवं संस्थान के भवनों पर तिरंगा फहराने की अपील की है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य गांव-गांव ढाणी-ढाणी तक देशभक्ति की भावना का संचार करना है। अभियान के तहत 10 अगस्त से 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 10 अगस्त को जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति स्तर पर तिरंगा रैली का आयोजन किया जाएगा। वहीं, 11 अगस्त को तिरंगा बाइक, कार, साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने ने बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर 12 अगस्त को ग्रामीण मैराथन का आयोजन होगा, वहीं, 13 अगस्त एवं 14 अगस्त को देशभक्ति कार्यक्रम तिरंगा कॉन्सर्ट का आयोजन किया जाएगा।
साथ ही उन्होंने बताया कि 10 से 15 अगस्त तक प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति स्तर पर तिरंगा शपथ लेकर सेल्फी पर अपलोड किए जाएंगे। वहीं 13 से 15 अगस्त तक ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति के सभी घरों एवं संस्थानों के भवनों पर तिरंगा फहराकर सेल्फी पर अपलोड की जाएगी। 15 अगस्त को अमृत सरोवरों पर तिरंगा फहराकर सेल्फी ली जाएगी। इसके अतिरिक्त जय हिन्द, मेरा भारत महान एवं हर घर तिरंगा थीम पर कैनवास प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान को जन-जन का अभियान बनाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सरकारी एवं गैर सरकार संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, हर घर तिरंगा के तहत आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों में भारतीय ध्वज संहिता की पालना सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।