नेट थियेट पर सितार के सुरीले स्वर: सितार पर खिल उठी राग मधुवंती

नेट थियेट पर सितार के सुरीले स्वर: सितार पर खिल उठी राग मधुवंती
WhatsApp Channel Join Now
नेट थियेट पर सितार के सुरीले स्वर: सितार पर खिल उठी राग मधुवंती


जयपुर, 10 फ़रवरी (हि.स.)। नेट थियेट कार्यक्रमों की श्रंखला में शनिवार को जयपुर के उभरते हुए सितार वादक जहीर खान और इरफान खान ने जब सितार के तारों को झंकृत किया तो राग मधुवंती खिल उठी।

नेट थिएटर के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि जयपुर के सुरीले सितार वादक जहीर व इरफान ने जब दो सितार के 20 तारों पर शास्त्रीय राग मधुवंती से अपने कार्यक्रम की शुरूआत की तो सुरों के बादल चांद की रोशनी से चमक उठे ।

उन्होंने राग मधुवंती में ताल तीनताल में अलाप के बाद विलंबित गत, मध्यगत और दुतगत में बहुत ही सुंदर अलाप तानों के साथ अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया । इसके बाद उन्होंने राग किरवानी बजाकर दर्शकों से दाद पाई । उनके साथ तबले पर सुप्रसिद्ध तबला नवाज मेहरूम उस्ताद हिदायत खा के शिष्य फारूक हुसैन एवं जियान हुसैन ने तीन ताल में कायदा,रेलें राव चाला और खूबसूरत गानों के साथ संगत करते हुए अपनी उंगलियों का ऐसा जादू बिखेरा कि दर्शक ऐसी सधी हुई संगत से सितार की मीठी तान में खो गये।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story