घोड़ी और उसके मालिक को वाहन ने सौ मीटर घसीटा, मौके पर ही मौत

घोड़ी और उसके मालिक को वाहन ने सौ मीटर घसीटा, मौके पर ही मौत
WhatsApp Channel Join Now
घोड़ी और उसके मालिक को वाहन ने सौ मीटर घसीटा, मौके पर ही मौत


भरतपुर, 24 अप्रैल (हि.स.)। डीग के कुम्हेर थाना इलाके में एक अज्ञात वाहन ने एक घोड़ी और उसके मालिक को टक्कर मारने के बाद करीब सौ मीटर तक घसीटा। घटना में घोड़ी और उसके मालिक की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं लग पाया है।

हादसा बीती देर रात हुआ। पुलिस ने बताया कि भूरा (26) निवासी गुदड़ी मोहल्ला कुम्हेर कस्बे का रहने वाला था। वह मंगलवार देर रात पला गांव से एक शादी करवाकर वापस अपने घर आ रहा था। इस दौरान भरतपुर डीग रोड़ पर सुपावस मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने भूरा और उसकी घोड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद वाहन ने दोनों को सड़क पर करीब सौ मीटर तक घसीटा। घटना की सूचना मिलने के बाद कुम्हेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद तुरंत भूरा को तुरंत कुम्हेर अस्पताल ले जाया गया। जहां भूरा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि सड़क पर 100 मीटर तक खून के निशान बने हुए थे। जिससे लगता है कि अज्ञात वाहन ने दोनों को घसीटा है। भूरा के दो लड़के और एक लड़की है। वह घोड़ी को शादियों में किराए पर भेजकर और भेड़ पालन कर अपना परिवार चलाता था। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story