तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचला
जयपुर, 19 अगस्त (हि.स.)। भांकरोटा थाना इलाके में रक्षा बंधन पर राखी बंधा कर अपने घर लौट रहे बाइक सवार दम्पति को तेज रफ्तार ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार महिला उछलकर ट्रेलर के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर चालक की तलाश शुरु कर दी है।
हेड कांस्टेबल राजेश ने बताया कि मूलत: फुलेरा हाल धावास निवासी राजेंद्र कुमावत अपनी पत्नी यशोदा (35) के साथ उसके भाईयों को राखी बांधने के बाद अपने घर की तरफ लौट रहा था। इसी दौरान रामचंद्रपुरा के पास स्थित बस स्टैंड के पास पीछे से तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर बैठी यशोदा उछलकर ट्रेलर के नीचे जा गिरी। तेज रफ्तार ट्रेलर के पीछे वाले पहिए के नीचे आने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।