राज्यपाल शुक्रवार काे आएंगे जोधपुर, उपाधियों का करेंगे वितरण
जोधपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। राज्यपाल कलराज मिश्र शुक्रवार को जोधपुर आएंगे तथा एमबीएम विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे।
एमबीएम विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह विवि के सभागार में आयोजित होगा। राज्यपाल कलराज मिश्र छात्र-छात्राओं को उपाधियों का वितरण करेंगे। समारोह की तैयारियां अंतिम चरणों में है। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार राज्यपाल कलराज मिश्र 12 जुलाई को सुबह 11 बजे जोधपुर पहुंचेंगे तथा यहां से सर्किट हाउस जाएंगे। फिर वे 11.25 बजे भगत की कोठी स्थित जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के न्यू कैम्पस तथा फिर एमबीएम विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। राज्यपाल कलराज मिश्र दोपहर 12 बजे एमबीएम विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे तथा उसके बाद 3.30 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे।
एमबीएम विश्वविद्यालय के कुलपति अजय कुमार शर्मा ने बताया कि दीक्षांत समारेाह की सारी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई है। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे। कार्यक्रम में राष्ट्रगान व दीप प्रज्जवलन के बाद भारतीय संविधान की उद्देशिका व संविधान के मूल कर्तव्यों का पठन होगा। इसके बाद विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक व उपाधियां दी जाएगी। राज्यपाल के आशीर्वचन के बाद कार्यक्रम का समापन होगा। इस कार्यक्रम का गुरुवार काे अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में 680 स्नातक उपाधियां मिलेगी जिसमें 28 बी आर्किटेक्चर और 52 एमसीए की है। वहीं 167 स्नातकोत्तर उपाधियां दी जाएगी। इसके साथ ही 11 पीएचडी की उपाधि दी जाएगी और 19 को गोल्ड मेडल मिलेगा। इनमें 13 यूजी, 4 पीजी और 2 एमसीए के है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप माथुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।