राज्यपाल ने व्यक्त की पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के निधन पर शोक संवेदना
जयपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने पूर्व विदेश मंत्री के. नटवर सिंह के निधन पर शोक वक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से पुण्यात्मा की शांति और उनके परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति देने की कामना की है। बागडे ने कहा कि भारत के विदेश मंत्री के रूप में और चिंतक लेखक के रूप में उन्होंने महती कार्य किया। वह बौद्धिक राजनीतिज्ञ थे। उनका निधन अपूरणीय क्षति है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।