राज्यपाल ने डॉ. सुधीर भंडारी का त्यागपत्र स्वीकार किया
जयपुर, 9 मई (हि.स.)। राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुधीर भंडारी का त्यागपत्र तुरंत प्रभाव से स्वीकार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि डॉ भंडारी गुरुवार को राजभवन पहुंचे और उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर उन्हें अपना त्यागपत्र सौंपा। राज्यपाल मिश्र ने इसे तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।