गौरवशाली हिन्दू समाज का निर्माण ही विहिप का लक्ष्य : जोशी

WhatsApp Channel Join Now
गौरवशाली हिन्दू समाज का निर्माण ही विहिप का लक्ष्य : जोशी


आठ हजार गांवों में होंगे स्थापना दिवस कार्यक्रम

जोधपुर, 23 अगस्त (हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद के स्थापना दिवस पर इस बार 24 अगस्त से महोत्सव शुरू होगा जो एक सितंबर तक रहेगा। इसमें प्रान्त के 8 हजार गांव तक सम्पर्क करके 25 जिलो के 170 प्रखंड में कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमे हिन्दू शक्ति संगम, जागृति सम्मेलन, नारी सशक्तिकरण सहित अन्य विषयों की संगोष्ठी होगी। मुख्य वक्ता विहिप अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार, रामजन्मभूमि ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंददेव गिरी महाराज, राष्ट्रीय महामंत्री बजरंग लाल बागड़ा व बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया होंगे।

विहिप प्रान्त मंत्री परमेश्वर जोशी ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद भारत तथा विदेश में रह रहे हिन्दुओं की एक सामाजिक, धार्मिक तथा सांस्कृतिक संस्था है। सेवा इसका प्रधान गुण है। इसकी स्थापना हिन्दुओं के धर्माचार्यों और सन्तों के आशीर्वाद तथा विश्वविख्यात दार्शनिकों और विचारकों के परामर्श से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन 29 अगस्त 1964 में मुंबई के संदीपन आश्रम में सनातन परंपरा में सन्तों की शुभ निश्रा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक गुरुजी की प्रेरणा से हुई।

उन्होंने बताया कि विहिप का लक्ष्य विश्व को श्रेष्ठ बनाना, विश्व भर के हिंदुओं का संगठन, हिंदू समाज के अंदर समाहित सभी मत पंथ, संप्रदायों का समन्वय, अस्पृश्यता, जाति, पंथ, मतभेद निराकरण, धर्मांतरण पर रोक, कमजोर वर्ग का उत्थान एवं सामाजिक प्रतिष्ठा दिलाने तथा देशभर के हिंदुओं सहित विदेशस्थ हिंदू बंधुओं का जागरण, सर्वांगीण विकास, स्वधर्म निष्ठ, गौरवशाली, स्वाभिमानी, शक्तिशाली हिंदू समाज का निर्माण करना है। विश्व भर के हिन्दुओं को संगठित करने, सनातन संस्कृति की रक्षा व आस्था केंद्रों की सुरक्षा, विकास, सनातन जीवन मूल्यों की पुनर्प्रतिष्ठा के पवित्र हेतु से संगठन विगत 60 वर्षों से सेवा में लीन है।

विहिप प्रान्त उपाध्यक्ष मानाराम विश्नोई ने बताया कि षष्ठिपूर्ति वर्ष पर दृष्टि डाले तो विहिप ने हिन्दू समाज को संगठित करने, धार्मिक सुरक्षा व चेतना जगाने, आस्था के पवित्र स्थलों की सुरक्षा उन्हें संरक्षित करने के अनेकों कार्य किये है जिससे विश्व का हिन्दू समाज जागृत हुआ है। प्रान्त प्रचार प्रमुख अमित पाराशर ने बताया कि विहिप ने छुआछूत व भेदभाव को जड़मूल से नष्ट कर हिंदवा सहोदरा सर्वे का मंत्र दिया।

समाज में सामाजिक समरसता बढ़ाने हेतु भी समरसता सम्मेलन होंगे। बजरंग दल, दुर्गावाहिनी, मातृशक्ति, गौरक्षा, सेवा, समरसता, धर्मप्रसार जैसे आयामों के माध्यम से विश्व हिन्दू परिषद पिछले 60 वर्षो में एक मजबूत, आत्मविश्वासी और विश्वस्त हिन्दू संगठन के रूप में समाज में स्थापित है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story