कांग्रेस के पूर्व विधायक की शव यात्रा निकालकर जताया विरोध
दाैसा, 04 जनवरी (हि.स.)। जिले के महवा कस्बे में रविवार को व्यापारियों ने कांग्रेस के पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुडला की शव यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। मंडावर रोड स्थित पावर हाउस के सामने से शुरू होकर थाने के सामने से हिंडौन तिराहे तक गई शव यात्रा में प्रदर्शनकारियों ने पूर्व विधायक के खिलाफ राम नाम सत्य है के नारे भी लगाए। इस प्रदर्शन में भाजपा कार्यकर्ता, व्यापारी और स्थानीय लोग शामिल हुए। भाजपा कार्यकर्ता रोशनलाल मीणा ने कहा कि पूर्व विधायक प्रॉपर्टी डीलरों से कस्बे में बन रही नई कॉलोनियों में से अपना हिस्सा मांगते हैं, अगर कोई प्रॉपर्टी डीलर मना करता है उसे धमकी देते हैं कि वो इन कॉलोनियों बनने नहीं देंगे। इसके विरोध में एक डमी पुतले के साथ प्रतीकात्मक शवयात्रा निकाली। सामजिक कार्यकर्ता खेमी मीणा ने कहा कि पूर्व विधायक ओम हुडला सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापारियों के खिलाफ लोगों को भड़काने का काम करते हैं, जिससे उनके व्यवसाय पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा है। इसमें कहा गया है कि पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुडला सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर रहे हैं। वे क्षेत्र के सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों से जुड़े प्रतिष्ठित नागरिकों, व्यापारियों, दुकानदारों, उद्योगपतियों और व्यवसायिक संस्थानों के खिलाफ बिना किसी सक्षम प्राधिकरण या न्यायिक निर्णय के सार्वजनिक रूप से आपत्तिजनक, आरोपात्मक और भ्रामक टिप्पणियां कर रहे हैं। ज्ञापन के तहत कानून के अंतर्गत मानहानि, मानसिक उत्पीड़न और सामाजिक छवि को क्षति पहुंचाने वाला बताया गया है और इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
पूर्व विधायक बोले- भूमाफियाओं ने निकाली शवयात्रा
वहीं दूसरी ओर पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुडला ने इस शवयात्रा और विरोध प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह रैली कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के समर्थकों और भूमाफियाओं द्वारा निकाली जा रही है। इसके लिए मैं कृषि मंत्री का धन्यवाद करता हूं। मेरे खिलाफ रैली निकालकर उन्होंने मेरे राजनीतिक वजूद को मजबूत किया है, जिसका मैं स्वागत करता हूं। मैं सरकारी जमीन बचाने और जनता के हित में हमेशा बोलता रहूंगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चरणजीत

