पूर्व राज्यपाल ने गोविंद देवजी मंदिर सहित खोले के हनुमान जी मंदिर के किए दर्शन
जयपुर, 2 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र शुक्रवार को गोविंद देवजी मंदिर और खोले के हनुमान जी मंदिर पहुंच कर देव दर्शन किए। कलराज मिश्र ने गोविंद देवजी मंदिर में ठाकुरजी के दर्शन कर चौखट पूजन करने के बाद ठाकुर जी का आशीर्वाद लिया। इसी दौरान मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने उन्हे ठाकुरजी की माला और दुप्पटा व शॉल ओढाकर उनका अभिनंदन किया। जिसके पश्चात कलराज मिश्र दिल्ली रोड स्थित खोले के हनुमान जी मंदिर पहुंचे। जहां पर उन्होंने हनुमान जी महाराज के दर्शन कर विधि-विधान से पूजा अर्चना की। जिसके पश्चात उन्होंने प्रदेश की जनता की खुशहाली के कामना की।
श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री ब्रजमोहन शर्मा ने कलराज मिश्र को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। वहीं नरवर आश्रम सेवा समिति के अध्यक्ष गिरधारी लाल ने शॉल और माल्यार्पण कर उन्हे हनुमान जी महाराज की फोटो भेंट की। मंदिर आचार्य पवन कुमार शर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ सबसे पहले गणेश जी महाराज की पूजा-अर्चना करवाई। जिसके पश्चात श्री राम व श्री हनुमंत पूजा संपन्न करवाई।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।