सत्रह फ़रवरी को जैसलमेर से अयोध्या धाम जायेगी पहली स्पेशल आस्था ट्रेन

सत्रह फ़रवरी को जैसलमेर से अयोध्या धाम जायेगी पहली स्पेशल आस्था ट्रेन
WhatsApp Channel Join Now
सत्रह फ़रवरी को जैसलमेर से अयोध्या धाम जायेगी पहली स्पेशल आस्था ट्रेन


जैसलमेर, 30 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्याधाम के दर्शन के लिये देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई शहरों से विशेष आस्था ट्रेनों की व्यवस्था की है जिसके अंतर्गत जैसलमेर से सीधी अयोध्या धाम पहली ट्रेन 17 फ़रवरी को साढे चार बजे रवाना होगी। ये विशेष ट्रेन 22 फ़रवरी को साढे चार बजे वापिस जैसलमेर पहुंचेगी।

भाजपा ज़िलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शारदा ने जानकारी देते हुवे बताया कि ट्रेन में जाने वाले इच्छुक राम भक्त 4 फ़रवरी तक सवाई सिंह गोगली ( 9929437075 ) व भवानी सिंह भाटी ( 7014284929 ) को दो हतार रुपये जमा करवा कर अपनी सीट आरक्षित करवा सकते है, जिसमें मंदिर दर्शन, खाने पीने व ठहरने की व्यवस्था शामिल है। कोई भी राम भक्त पहले आओ -पहले पाओ के आधार पर अपनी सीट बुक करवा सकते है।

हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रशेखर/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story