एयरकंडीशनर गैस गोदाम से उठी आग ने तीन मंजिला भवन को धधकाया
अजमेर, 12 अप्रैल(हि.स)। अजमेर रेलवे स्टेशन के क्लाक टावर पुलिस थाना क्षेत्र अन्तर्गत विमल मार्केट की तीन मंजिला बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एयरकंडीशनर गैस गोदाम में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि समूचा इलाका दहशत में आ गया। गैस सिलेण्डरों से रह रहकर विस्फोट हो रहे थे। आग ने फैलते हुए ऊपरी तीनों मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। उन मंजिलों में होजरी के होलसेल मार्केट भी चपेट में आने की सूचना है। आस-पास के लोगों की सूचना पर पुलिस और 12 फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची है। आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है। समूचा जिला प्रशासन कलक्टर भारती दीक्षित, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पूर्व मंत्री और अजमेर दक्षिण की विधायक अनिता भदेल मौके पर मौजूद हैं। आग लगने से किसी जनहानि की फिलहाल सूचना नहीं है। अलबत्ता व्यापारियों का लाखों के नुकसान का अनुमान है। बिल्डिंग पुरानी होने एवं बंद होने से भी आग पर काबू पाने में समस्या की जानकारी मिल है।
मौके पर मौजूद पुलिस ने आस-पास के लोगों को गोदाम से दूर किया। दूसरी बिल्डिंग से पुलिस जवान आग बुझाने में लगे हुए है। इलाका सकड़ा होने के कारण आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड के कर्मचारियों को सही पोजीशन नहीं मिल पा रही है।
जानकारी के अनुसार सिनेमा मार्ग पड़ाव स्थित विमल मार्केट के अंदर लक्ष्मी मार्केट के नाम से बिल्डिंग है। इसके ग्राउंड फ्लोर पर एयरकंडीशनर का गैस गोदाम है। इस गैस भरने के गोदाम से ही आग भड़कने की प्रथम दृष्टया सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि वहां पड़े सिलेंडरों ने भी आग पकड़ने के बाद विस्फोटक स्थिति पैदा कर दी। सिलेंडर भी विस्फोट की तरफ फट कर बाहर गिरने लगे।
बताया जाता है कि गोदाम में सुबह करीब 9 बजे आग लगी। आस-पास के लोगों की सूचना पर पुलिस और 12 फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस के अधिकारी और जवान भी दूसरी बिल्डिंग से जाकर दीवार तोड़कर आग बुझाने की कोशिश कर रहे है। 12 से ज्यादा फायर बिग्रेड की गाड़ियां लगी हुई है। बाजार में दुकानों को बंद करवा दिया गया है। आग को बुझाने की कोशिशों के बीच करीब 11 बजे गोदाम के अंदर से ब्लास्ट की आवाज आई। पुलिस ने क्लॉक टावर और अलवर गेट थाना पुलिस ने भीड़ को बिल्डिंग से दूर कर दिया है। वापस से अग्निशमन विभाग आग बुझाने का प्रयास कर रहा है।
आग ग्राउंड फ्लोर गोदाम से ऊपर तीनों मंजिल तक फैल गई। आग को बुझाने में फायर बिग्रेड का पर्याप्त जगह नहीं मिल पाई तो पड़ोसियों ने अपने भवन में से जगह दी। बिल्डिंग के पास रहने वाली मंजू जैन ने बताया कि मार्केट के अंदर लक्ष्मी मार्केट के नाम से बिल्डिंग है। ग्राउंड फ्लोर पर एक गोदाम है जिसमें सिलेंडर पड़े रहते हैं। जैसे ही ब्लास्ट की आवाज आई तो ऐसा लगा कि कोई सामान फेक रहा है। बाहर लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। घर के बाहर जाकर देखा तो पता चला आग लग गई। शुरुआत में पटाखे जैसी आवाज आ रही थी। कुछ समय बाद बिल्डिंग में पूरी आग फैल गई।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।