बढ़ने लगा सर्दी का अहसास : जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के असर से सर्दी बढ़ने की संभावना

WhatsApp Channel Join Now
बढ़ने लगा सर्दी का अहसास : जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के असर से सर्दी बढ़ने की संभावना


जयपुर, 3 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश में बदलते मौसम के मिजाज ने सर्दी का अहसास कराना शुरू कर दिया है। गुलाबी सर्दी के साथ ही सुबह-शाम के समय हल्के कोहरे की दस्तक हो गई है। जम्मू-कश्मीर के उपरी इलाकों में बर्फबारी के असर से प्रदेश में आगामी दिनों में सर्दी बढ़ने की संभावना है। अभी विंड पैटर्न में बदलाव नहीं होने पर उत्तरी सर्द हवाएं प्रदेश से दूर हैं। मौसम विभाग ने अगले सप्ताह के मध्य तक प्रदेश में मौसम के मिजाज में बदलाव होने और सर्दी का आंशिक जोर बढ़ने की संभावना जताई है।

राजस्थान के कई शहरों में शुक्रवार को तापमान में उतार-चढ़ाव हुआ है। जोधपुर, बीकानेर समेत कुछ शहरों में न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस गिर गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले एक सप्ताह तक मौसम में इसी तरह का उतार-चढ़ाव होगा। दीपावली बाद ही उत्तर भारत में कोई पश्चिमी विक्षोभ आएगा। इससे पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी होगी। तापमान भी गिरेगा। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अभी दिन और रात में पारा औसत तापमान से अधिक दर्ज हो रहा है। पारे में उतार चढ़ाव रहने पर मौसम शुष्क है और सुबह शाम को छोड़कर मौसम में गर्माहट लोगों को महसूस हो रही है। पिछले 24 घंटे में फलोदी, जोधपुर, चूरू, सिरोही, बाड़मेर, पिलानी और अलवर जिले में दिन में पारा 34 डिग्री या उससे अधिक मापा गया है। प्रदेश में अब भी रात के तापमान में पारा औसत से दो तीन डिग्री ज्यादा दर्ज हो रहा है।

उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने वाली हवा कमजोर होने के कारण कुछ शहरों में शुक्रवार को पॉल्यूशन से हल्की धुंध रही। सीकर, भिवाड़ी, झुंझुनूं में शुक्रवार को सुबह हल्की धुंध रही। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में आसमान में छाई धुंध के कारण वायु प्रदूषण का असर बढ़ गया है। दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजधानी से सटे श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिले में भी सुबह शाम में धुंध का असर नजर आया। श्रीगंगानगर जिले के लाधूवाला में अलसुबह बादल छाए रहे और कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने पर मौसम का मिजाज पलट गया। तेज गति से हवा चलने पर मौसम में ठंडक भी महसूस की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story