बीकानेर में सर्दी का असर बढ़ रहा, रात का पारा कम होने से ठिठुरन ज्यादा

बीकानेर में सर्दी का असर बढ़ रहा, रात का पारा कम होने से ठिठुरन ज्यादा
WhatsApp Channel Join Now
बीकानेर में सर्दी का असर बढ़ रहा, रात का पारा कम होने से ठिठुरन ज्यादा


बीकानेर, 20 दिसंबर (हि.स.)। सर्दी का असर बीकानेर में धीरे-धीरे बढ़ रहा है। दिन में तो तापमान में बढ़ोतरी हुई है लेकिन रात का पारा कम होने से ठिठुरन कुछ ज्यादा है। हालांकि दिन और रात दोनों ही समय में पारा सामान्य से ज्यादा ही दर्ज हो रहा है। ऐसे में पिछले सालों की तुलना में इस बार बीकानेर में सर्दी फिलहाल कम है।

रात का तापमान एक डिग्री सेल्सियस कम हुआ है। मंगलवार को न्यूनतम पारा 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो इससे पहले 10.3 डिग्री सेल्सियस था। पिछले दस दिनों में मंगलवार की रात ही पारा दस डिग्री सेल्सियस से नीचे गया है। इससे पहले 14 दिसम्बर को न्यूनतम पारा 10.2 डिग्री सेल्सियस तक गया था। अधिकतम तापमान में पिछले दस दिन में करीब चार डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। आठ दिसम्बर को बीकानेर में 28 डिग्री सेल्सियस पारा था, जो घटते-बढ़ते मंगलवार को 25.8 तक पहुंच गया। इससे पहले सोमवार को पिछले दस दिनों में सबसे कम 24.6 डिग्री सेल्सियस था।

मौसम विभाग ने कहा है कि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 22 दिसंबर को राज्य के कुछ भागों में बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। शेष भागों में बारिश की संभावना काफी कम है। मौसम शुष्क रह सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story