अमझार नदी के जीर्णशीर्ण एनिकट का होगा जीर्णोद्धार, मंत्री दिलावर ने दिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश
रामगंजमंडी, 28 अक्टूबर (हि.स.)। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री तथा रामगंज मंडी के विधायक मदन दिलावर आज अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर है। दिलावर दीपावली के पावन अवसर पर क्षेत्रवासियों से दिवाली की राम-राम करने निकले हैं। पीपल्दा गांव में दिवाली की राम-राम के दौरान ग्रामीणों ने यहां अमझार नदी पर स्थित जीर्णशीर्ण एनिकट के बारे में मंत्री को बताया गया।
मंत्री ने जल संसाधन विभाग के एस ई आर के जेमिनी के साथ पीपल्दा गांव में बने अमझार नदी के पुराने एनिकट का अवलोकन किया और इसकी मरम्मत कर इसकी ऊंचाई बढ़ाने तथा दोनों तरफ दीवार बनाने के लिए प्रस्ताव बनकर शीघ्र भेजने के निर्देश दिए। एस ई आर के जेमिनी ने बताया कि मंत्री मदन दिलावर के निर्देशानुसार 106 लाख के प्रस्ताव बनाकर शीघ्र ही विभाग को भेज दिए जाएंगे। स्वीकृति के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।