एनएचएम मैनेजमेंट कैडर के 4 हजार 518 पदों के नियमितीकरण की मांग फिर तेज

WhatsApp Channel Join Now
एनएचएम मैनेजमेंट कैडर के 4 हजार 518 पदों के नियमितीकरण की मांग फिर तेज


जयपुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) मैनेजमेंट कैडर के 4 हजार 518 पदों के नियमितीकरण की मांग को लेकर राज्यभर के एनएचएम कर्मचारी एक बार फिर लामबद्ध हो गए हैं। अखिल राजस्थान (एनएचएम) सेक्टर हेल्थ सुपरवाइजर संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने सरकार को पन्द्रह दिन का अल्टीमेट देते हुए स्पष्ट चेतावनी दी है कि निर्धारित अवधि में मांगें नहीं मानी गईं,तो हजारों कर्मचारी सड़क पर उतरकर राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह शेखावत ने कहा कि एनएचएम मैनेजमेंट कैडर राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ है। लेकिन वर्षों से सेवाएं देने वाले कर्मचारियों को अभी तक अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि सीएसआर नियम 2022 के अनुसार पात्र कर्मचारियों को नियमित किया जाना चाहिए। परंतु प्रक्रिया अब तक लंबित है।

शेखावत ने बताया कि लगभग 250 कर्मचारी 55 वर्ष से अधिक आयु के हैं, जबकि 2 हजार 388 कर्मचारी 15 वर्ष से अधिक सेवा अवधि पूरी कर चुके हैं। इसके बावजूद उन्हें नियमितीकरण के लाभ तो दूर,आरजीएचएस योजना का लाभ तक नहीं मिल रहा है। उन्होंने मांग की कि सभी पात्र कर्मियों को तत्काल आरजीएचएस स्कीम से जोड़ा जाए तथा लंबे समय से कार्यरत संविदा कर्मियों की नौकरी सुरक्षा और सम्मानजनक सेवा शर्तें सुनिश्चित की जाएं।

संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष शेर सिंह सैनी ने कहा कि नियमितीकरण प्रक्रिया में हो रही देरी से हजारों परिवार असुरक्षा और अनिश्चितता में जी रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार पन्द्रह दिनों में ठोस निर्णय नहीं लेती है,तो प्रदेशभर से एनएचएम मैनेजमेंट कैडर के हजारों कर्मचारी जयपुर में विशाल विरोध प्रदर्शन करेंगे।

कर्मचारियों का कहना है कि यह आंदोलन केवल अधिकारों की लड़ाई नहीं, बल्कि स्वास्थ्य व्यवस्था को स्थिर और मजबूत रखने के लिए आवश्यक कदम है। अब सबकी निगाहें सरकार की अगली घोषणा पर टिकी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story