निगम ने सड़क पर घूम रहे 75 से ज्यादा निराश्रित गौवंश को पहुंचाया गौशाला
जयपुर, 20 सितंबर (हि.स.)। हेरिटेज निगम की पशु प्रबंधन शाखा ने शुक्रवार को परकोटे में विचरण कर रहे 75 से अधिक गौवंश को पकड़ कर हिंगोनिया गौशाला में पहुंचा दिया। कार्रवाई के संबंध ने पशु प्रबंधन शाखा उपायुक्त राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि हेरिटेज निगम क्षेत्र में निराश्रित गौवंश के विचरण करने की शिकायतें आ रही थी। इस पर निगम टीम ने शुक्रवार को चौगान स्टेडियम के पास, ताल कटोरा कालोनी, ब्रह्मपुरी, कंवर नगर, जनता कालोनी आदि इलाकों में घूम रहे निराश्रित गौवंश को पकड़ कर हिंगोनिया स्थित गौशाला में भिजवा दिया। उपायुक्त शर्मा ने बताया कि कार्रवाई में सतर्कता शाखा और स्थानीय पुलिस प्रशासन का भी सहयोग रहा। हेरिटेज क्षेत्र में कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इसके लिए निगम टीम लगातार क्षेत्र में निरीक्षण कर कार्रवाई करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।