कांग्रेस चलाएगी संविधान रक्षक अभियान
जयपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से 26 नवम्बर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक संविधान की रक्षा और इसके सिद्धांतों के प्रति पार्टी के समर्पण के लिए 60 दिवसीय संविधान रक्षक अभियान चलाया जाएगा।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार सभी जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा संविधान रक्षक अभियान के तहत पांच प्रमुख विषयों पर दस दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें संविधान और समानता की लड़ाई,, आरक्षण की रक्षा संविधान की गारंटी, भेदभाव का उन्मूलन-संविधान का मुख्य विषय, गरीबों के संविधान के विरुद्ध पूंजीवादी सरकार तथा लोकतंत्र और संविधान द्वारा गारंटीकृत स्वतंत्रता को बचाओ, अभियान के मुख्य बिंदु होंगे।
उन्होंने बताया कि इन विषयों और मुख्य बिंदुओं को जनता के मध्य प्रभावी ढंग से पहुंचाने के लिए सभी जिला कांग्रेस कमेटियां अपने-अपने जिलों में रैलियां, घर-घर संपर्क, परिचर्चाओं के माध्यम से अभियान के रूप में प्रमुख कांग्रेसजन तथा संगठन के पदाधिकारी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जनता के बीच जाकर वर्तमान केन्द्र सरकार द्वारा उत्पन्न परिस्थितियों को उजागर करेंगी। यह 60 दिवसीय संविधान रक्षक अभियान 26 नवम्बर 2024 से दिनांक 26 जनवरी 2025 तक सभी जिला कांग्रेस कमेटियों चलाया जायेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।