मुख्यमंत्री ने दिल्ली में की नवनिर्वाचित सांसदों से मुलाकात
जयपुर, 8 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली में राजस्थान से लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसदों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उनके साथ स्नेहभोज लिया और उन्हें जीत की शुभकामनाएं दी। यह जानकारी मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दी।
उन्होंने लिखा कि आप सगळा ने उज्ज्वल कार्यकाल री घणी घणी शुभकामनाएं। राजधानी दिल्ली में राजस्थान से लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसदों व राज्यसभा सांसदों से आत्मीय भेंट की व उनके साथ स्नेह भोज ग्रहण किया। मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सक्षम नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में आप सभी अपने अथक प्रयासों के माध्यम से अहम भूमिका निभाएंगे।
इस दौरान राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश सहप्रभारी विजया राहटकर, राष्ट्रीय संगठक वी सतीश, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा उपस्थित रहे।
इसके बाद तेलंगाना से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद एटाला राजेंद्र, कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी और अन्य नेताओं ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मुलाकात की।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।