जोधपुर के शिव मंदिरों में गूंजे हर-हर महादेव के जयकारे
जोधपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। सूर्यनगरी के शिवालयों में सावन का चौथा सोमवार श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया गया। शिवालयों में सुबह से ही रुद्राभिषेक शुरू हो गए व हर-हर महादेव, बम-बम भोले के जयकारे गूंजते रहे। दिनभर शिवालयों में मेले सा माहौल रहा। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने भी अलग-अलग शिव मंदिरों में पूजा अर्चना कर रूद्राभिषेक किया।
सावन के सोमवार के उपलक्ष में शिव मंदिरों में विशेष अनुष्ठान व फूलमंडलियां व शिव परिवार की प्रतिमाओं का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया। कटला बाजार स्थित प्राचीन शिवालय अचलनाथ, सिवांचीगेट के भूतेश्वर महादेव, चांदपोल के बाहर रामेश्वरनाथ सिद्धपीठ, जालोरीबारी में बड़लेश्वर महादेव, सूरसागर रोड पर डूंगरिया महादेव, भूतेश्वर वन क्षेत्र में भूतनाथ, भोगिशैल पहाडियों में मंडलनाथ, बैजनाथ, सोजतीगेट के भीतर स्थित भोमेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार सुबह महारुद्राभिषेक व विशेष श्रंगार हुए। वहीं उम्मेद उद्यान स्थित शिव मंदिर में शिवलिंग की झांकी के दर्शन कराए गए। शहर के सभी शिव मंदिरों व शिवालयों में आज पूजा अर्चना के साथ अभिषेक किए गए। यहां दिनभर हर-हर महादेव व बम-बम भोले गुंजायमान होते रहे। घरों में भी भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए धार्मिक आयोजन हुए। रातानाडा स्थित कृष्ण मंदिर में भी साज सज्जा की गई। अभिषेक के बाद बिल्व पत्र, धतूरा, बेल, आंक के फूल शिवजी को अर्पित कर प्रसन्न करने का प्रयास किया गया। सावन के सोमवार के उपलक्ष में शिव मंदिरों में विशेष अनुष्ठान व फूलमंडलियां व शिव परिवार की प्रतिमाओं का नयनाभिराम श्रंगार किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।