बिजली पोल पर मीटर लगाते कर्मचारी की मौत का मामला गरमा गया
अजमेर, 12 जून(हि.स.)। अजमेर में बिजली पोल पर मीटर लगाते कर्मचारी की मौत को लेकर मामला गरमा गया है। विद्युत कर्मचारी संघ ने मृतक को एक करोड़ मुआवजा देने और टाटा पावर की व्यवस्थाओं की जांच करवाने को लेकर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता दिनेश सिंह को ज्ञापन सौंपा है।
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि टाटा पावर के यहां प्रशिक्षित कर्मचारी काम कर रहे है या नहीं, हादसा कैसे और क्यों हुआ, इसकी पूरी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। बता दें कि करंट से ब्यावर किशनपुरा निवासी शैतान सिंह (27) की मौत हो गई थी। अजमेर डिस्कॉम श्रमिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष विनीत कुमार जैन ने एसई को कहा- घटना की निगम अधिकारियों की उच्च-स्तरीय जांच कमेटी गठित कर निष्पक्ष जांच कराई जाए। जांच कमेटी में श्रमिक संघ के एक प्रतिनिधि को भी शामिल किया जाए। दोषी पाए जाने वाले अधिकारी, कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई हो। मृतक के आश्रित को एक करोड़ का आर्थिक मुआवजा एवं टाटा पावर में स्थाई नौकरी लगाई जाए। टाटा पॉवर अजमेर में कार्यरत तकनीकी कर्मचारी की सूची योग्यता सहित श्रमिक संघ कों उपलब्ध करवाई जाए। टाटा पॉवर में स्वीकृत पद एवं उनके विरुद्ध कार्यरत कर्मचारियों की संख्या भी बताई जाए। अगर तीन दिन में इन समस्याओं का समाधान नहीं किया तो आन्दोलन किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। अजमेर के अधीक्षण अभियंता दिनेश सिंह ने कहा कि कर्मचारी की करंट के मामले में टाटा पावर से पूरी तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। साथ ही डिस्कॉम की ओर से इस मामले की एईएन पंकज जांगिड़ से रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।