नहर में डूबे दो भाइयों के शव नहीं मिले, एसडीआरएफ की टीम कर रही सर्च

नहर में डूबे दो भाइयों के शव नहीं मिले, एसडीआरएफ की टीम कर रही सर्च
WhatsApp Channel Join Now
नहर में डूबे दो भाइयों के शव नहीं मिले, एसडीआरएफ की टीम कर रही सर्च


बीकानेर, 25 दिसंबर (हि.स.)। इंदिरा गांधी नहर की कंवरसेन लिफ्ट में डूबे दो चचेरे भाइयों का सोमवार सुबह तक भी सुराग नहीं लगा। स्टेट डिजास्टर रेसपोंस फोर्स (एसडीआरएफ) की टीम ने एक बार फिर सर्च अभियान शुरू किया है। ये दोनों भाई रविवार दोपहर नहर में गिर गए थे। बामनवाली निवासी मूलाराम का बेटे मुकेश (12) और बजरंग के बेटे पृथ्वी (14) की नहर में तलाश हो रही है।

सोमवार सुबह नहर पर परिजन और ग्रामीण एकत्र हो गए। लूणकरनसर पुलिस ने एसडीआरएफ के सहयोग से फिर पड़ताल शुरू की है। नाव पर एसडीआरएफ की टीम नहर का चप्पा-चप्पा खंगाल रही है। आमतौर पर बारह से चौबीस घंटे के बीच डूबने वाले ऊपर आ जाते हैं और कई बार नहर के गेट्स पर अटक जाते हैं। फिलहाल अभी ऐसा कुछ नहीं हुआ है, दोनों बच्चों की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार नहर में रविवार दोपहर एक भाई का पैर फिसल गया तो दूसरा उसे बचाने के लिए कूद गया, लेकिन वो भी डूब गया। पैर फिसलने से एक भाई नहर में चला गया और डूबने लगा। दूसरा उसे बचाने के लिए कूद गया। दोनों डूबने लगे तो तीसरे भाई ने घर पर पहुंचकर सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे तो दोनों भाइयों का कहीं पता नहीं चल सका। दोनों नहर के पास क्यों गए? इसका पता लगाया जा रहा है। आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं है।

घटना की जानकारी मिलने पर टाइगर्स फोर्स के महिपाल सिंह भी मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद से एसडीआरएफ की टीम बच्चों की तलाश कर रही है लेकिन सुराग नहीं मिला। बच्चों के डूबने की आशंका में दूर तक तलाश की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story